logo

शहीद दलबीर सिंह राजकीय महाविद्यालय खरखोदा में दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम रस्तरंगिणी का समापन

खरखौदा।। महाविद्यालय में दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम रस्तरंगिणी के दूसरे दिन दिन विभिन्न संस्कृति के गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नृत्य , गायन, नाटक व माइन जैसी गतिविधियों में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। श्री शक्ति सिंह अहलावत हरियाणा के महान चित्रकार जिन्होंने "मैन आफ पोट्रेट" के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों के प्रदर्शन की सरहन की तथा उन्हें भविष्य की में और आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया मुख्य अतिथि ने महाविद्यालय के आर्ट रूम का भी दौरा किया तथा विद्यार्थियों को पेंटिंग के गुर भी सिखाएं महाविद्यालय प्राचार्य श्रीमती किरण सरोवर ने पौधा बैठे तथा सोल करके मुख्य अतिथि का सम्मान किया तथा अपना कीमती समय महाविद्यालय को देने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया प्राचार्य ने विद्यार्थियों की तारीफ करते हुए उन्हें उज्जवल भविष्य की कामना की इसके साथ ही उन्होंने कार्यक्रम के संचालन के लिए समस्त स्टाफ है सदस्यों बधाई दी कार्यक्रम का संचालन में संस्कृति के कमेटी प्रभारी श्रीमती नीरव है सदस्यों श्रीमती गीता शर्मा डॉक्टर कीर्ति खत्री श्रीमती मधुलता श्रीमती प्रिया डॉक्टर विनोद मालिक डॉक्टर योगेश रागी के द्वारा किया गया मंच का संचालन ने डॉक्टर राजवीर एवं डॉक्टर रवीना पवार के द्वारा किया गया नृत्य प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका डॉक्टर मनदीप कुमारी डॉक्टर योगेश राजी वह श्रीमती नमिता रानी द्वारा गायक प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका डॉक्टर रेखा डॉक्टर रवीना पवार व डॉक्टर विनोद मालिक द्वारा निभाई गईनाटक प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका श्रीमती प्रियंका व श्रीमती गीता शर्मा द्वारा निभाई गई। नाटक प्रतियोगिता में Sweety BA 3rd ko Best Actor Female and
एकल नृत्य प्रतियोगिता में Neha BA 2nd को प्रथम स्थान, मनीषा Ba 2nd को द्वितीय स्थान तथा प्रवीन BA 2nd को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। गायन प्रतियोगिता में सुधीर Ba 1st को प्रथम स्थान
प्रियांशी BA 2nd को द्वितीय स्थान राखी BA 3rd को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ ड्यूट नृत्य में रिया BA 2nd तथा प्रियांशी BA 2nd year को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।
समूह नृत्य में प्रियांशी तथा समूह को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ

91
6242 views